Click me for the articles on Political Literacy


Sunday, December 11, 2016

त्योहारों के रेलें, मेले और भारत

डॉ. श्रीश पाठक

भारत में भानमती के कुनबे बहुत है । ये इसकी खूबसूरती है, पहचान भी और है इसकी मजबूती भी । अपने देश में जाने कितने देश बसते हैं । तरह-तरह के लोग, तरह-तरह की आदतें, रस्में तरह-तरह की और तहजीबें तरह-तरह की । तरह-तरह के पकवान, तरह-तरह के परिधान, तरह-तरह की बोलियाँ और तरह-तरह के त्यौहार । हाँ, त्यौहार...! अपना देश तो त्योहारों का देश है और भारत देश है मेलों का भी । हमारे यहाँ मंडी तो नहीं पर मेलों की रिवायत रही है । कोस-कोस पे पानी का स्वाद बदलता है और तीन-चार कोस पे बोली बदल जाती है और तकरीबन हर पंद्रह-बीस कोस बाद भारत में कोई न कोई मेले का रिवाज मिल जायेगा । प्रसिद्द मेलों की बड़ी लम्बी फेहरिश्त है और कमोबेश पूरे भारत में है यह । मेले जो कभी हर महीने लगते हैं, कुछ बड़े मौसम-परिवर्तन पर लगते हैं और कुछ साल के अंतराल पर लगते हैं । इन सतरंगी मेलों में भांति-भांति के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, एक-दूसरे की खासियतें समझते हैं, जरूरतें साझा करते हैं, रिश्ते बनते हैं, नाटक, खेल देखते हैं, इसप्रकार मेले दरअसल स्थानीयता का उत्सव होते हैं । त्योहारों का भी मूलभूत दर्शन उत्सव ही है । कभी प्रकृति-परिवर्तन का उत्सव है, कभी संबंधों का उत्सव है, कभी फसल पकने का उत्सव है तो कभी आस्था का उत्सव है । आस-पास की प्रत्येक वस्तु की महत्ता समझना, हो रहे हर परिवर्तन का स्वागत करना सिखलाते हैं ये उत्सव, ये त्यौहार ।
भारत का राष्ट्रवाद, पश्चिमी राष्ट्रवाद से मूलतः भिन्न है । पश्चिमी राष्ट्रवाद के हिसाब से चलते तो इस देश के जाने कितने विभाजन सहसा ही हो जाते और यकीन मानिए लोकतंत्र की राह को अपनाने वाला भारत लोकतंत्र के अंतर्गत आने वाले ‘आत्मनिर्णयन के अधिकार (Right to Self-Determination)’ की वज़ह से उन्हें शायद ना रोक पाता ना नाज़ायज ही ठहरा पाता..! पर स्वतंत्रता-संघर्ष के जमाने से ही लड़ते-भिड़ते हमारे युगनायकों ने भविष्य के भारत की यह तस्वीर भांप ली थी और उन्होंने राष्ट्रवाद के भारतीय संस्करण के मूलभूत मायने ही बदल दिए । भारतीय राष्ट्रवाद ‘अनेकता में एकता’ के सिद्धांत पर चलता है । यह Heterogeneity (विभिन्नता-विविधता) का आदर करता है जबकि पश्चिमी राष्ट्रवाद  Homogeneity (समुत्पन्नता-समरूपता) पर आधारित है। हमारे देश के राष्ट्रवाद की करारी नींव में जो इटें जमी हैं वे सतरंगी हैं, वे एक रंग की नहीं हैं । इसलिए जैसे ही और जिस मात्रा में हम साम्प्रदायिक होते हैं, उतनी ही मात्रा में हम राष्ट्रवादी नहीं रह जाते । आँख मूंदकर हम पश्चिमी राष्ट्रों से तुलना करते हैं और उनके राष्ट्रवाद के मानकों से हम अपने सतरंगी समाज के बाशिंदों को चाहते हैं एक ही रंग में रंगना, यहीं चूक होती है ।
भानमती के भिन्न-भिन्न कुनबों से भारत एक राष्ट्र बन सका है तो राष्ट्रवाद की स्वदेशी संकल्पना से ही । राष्ट्रवाद की यह स्वदेशी संकल्पना ‘अनेकता में एकता’ की चाशनी में भीगी-पगी है और आधुनिक राष्ट्रवाद के मानकों को भी संतुष्ट करती है । समझने की जरुरत है कि –भारत की एकता, ‘एक-जैसे’ होने से नहीं हैं बल्कि भारत की एकता, अनेकताओं की मोतियों को एक सूत्र में जोड़ने वाली भारतीय राष्ट्रप्रेम से उर्जा पाती है और निखरती जाती है । जिस क्षण से हमने भारत की विविधता को मान देना समाप्त किया, हमारा राष्ट्रीय कलेवर, सारा ताना-बाना बिखर जायेगा । चर्चिल जैसे लोग हमारे राष्ट्रवाद में अन्तर्निहित कमजोरी देखते थे, मजाक उड़ाते थे, कहते थे-आजादी के पंद्रह साल भीतर ही यह कुनबा बिखर जाएगा, हमने उन्हें गलत साबित किया; हमने जता दिया कि पश्चिमी राष्ट्रवाद जिसकी विश्व कवि रवीन्द्र खुलकर आलोचना करते थे, उस राष्ट्रवाद से विश्वयुद्ध उपजते हैं, यूरोप में छोटे-बड़े कई विभाजन होते हैं, कई छोटे राष्ट्र उभरते हैं, पर भारतीय राष्ट्रवाद से अलग-अलग, तरह-तरह के लोग भी साथ मिलजुलकर उसकी अस्मिता अक्षुण्ण रखते हैं ।
भारतीय राष्ट्रवाद सफल हो सका, अपनी परम्पराओं को निभाने की जीवटता से । अलग-अलग धर्म, सम्प्रदाय, भाषा, नृजाति, प्रजाति, समुदाय, खान-पान होने के बावजूद सभी लोग उत्साह से सभी के त्योहारों में शामिल होते हैं । सभी उत्सव धूमधाम से मनाये जाते हैं । सरकारें भी इन त्योहारों को मनाती हैं और अपना समसामयिक सहयोग देती हैं । फिर समय-समय पर जगह-जगह आयोजित मेले, पारस्परिक मेलजोल का खूब मौका देते है । सभी, सभी त्योहारों में शामिल हो सकें, मेलों में आमद दुरुस्त बनी रहे, इसमें भारतीय रेलों का महती योगदान है । आज का भी भारत इन रेलों से ही सफ़र करता है । रेलों की शुरुआत भले ही अंग्रेजों ने की हो पर हम भारतीयों ने इसे अंग्रेजीदां नहीं बनने दिया । आम आदमी इसपर चल सके यह प्राथमिकता पर रहा भले ही इसमें घाटे की मार सहनी पड़ी । अंग्रेजों का ध्यान माल ढो मुनाफा बटोर कही और पहुँचाना था हमारा ध्यान देश के हर नागरिक तक रेल पहुँचाने पर अधिक केन्द्रित रहा । इसप्रकार उन्नीस सौ इक्यावन में राष्ट्र को समर्पित इन रेलों ने भारतीय राष्ट्रवाद के मूलमंत्र ‘अनेकता में एकता’ को जीवंत बनाये रखा है । भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है । भारतीय रेल ने भारतीय राष्ट्रवाद के सफ़र में निर्णायक अप्रतिम  योगदान दिया है और यह जारी है ।
भारतीय रेलवे का महत्त्व इन अर्थों में रेखांकित किया जाना आवश्यक है । इसे निजी हाथों में सौपना, इसे बस एक वस्तु समझना है, जिसे गाहे-बगाहे बाजार में धकिया दिया जाना है । भारतीय रेलवे एक बड़ा कार्यस्थल है, इसका एक राष्ट्रीय महत्त्व है, यह देश के बड़े गतिमान प्रतीकों में है । उन्नीस सौ चौबीस में अकवर्थ कमिटी ने इसकी तत्कालीन महत्ता समझते हुए  आम बजट से इतर इसका बजट बनाने की अनुशंसा की थी ताकि यह सही मायनों में स्वायत्त रह सके, और संसाधनों की कमी इसके महत्त्व की पूर्ती के मार्ग में ना आये । भारत सरकार इसका बजट अगर आम बजट में ही जोड़ने की तैयारी में है तो यकीनन यह इसके सांगोपांग आयामों की अवहेलना है ।
C:\Users\Shree Tab\AppData\Local\Microsoft\Windows\INetCache\IE\2QF3WLOX\writing-pen-clean-black-icon-25429206[1].jpgडॉ. श्रीश  

Saturday, December 10, 2016

राजनीति एक शास्त्र भी है....!





"......s s ....! मिल नहीं पायी इन्क्रीमेंट, बहुत पॉलिटिक्स है..!"


"सिलेंडर नहीं मिल पाया आज भी, बड़ी राजनीति है, भाई !"
"पॉलिटिक्स पढ़ते हो, इसमें तुम्हारी ही कोई राजनीति होगी.....!"


ये जुमले खूब सुने होंगे, आपने l और यह भी सुने होंगे-


"तुम ज्यादा मत उड़ो, अच्छे से समझते हैं तुम्हारी साइकोलॉजी......! "


"अपनी इकोनॉमिक्स खंगाल लो, आर्डर देने से पहले....! "


"जियोग्राफी देखी है अपनी, जो मॉडलिंग करने चले हो...! "


और ये भी सुना होगा आपने कभी कभी -


"तेरी पर्सनालिटी की फिजिक्स समझता हूँ, शांत ही रहो..! "


"तेरी उसकी केमिस्ट्री के चर्चे हैं बड़े.....! "


"तेरा मैथ कमजोर है पर गणित बहुत तेज है, शातिर कहीं का ....!"


हम सामान्य व्यवहार में शब्दों का बड़ा ही अनुशासनहीन प्रयोग करते हैं l इसमें इतना भी कुछ गलत नहीं l एक सीमा तक इससे भाषा को प्रवाह मिलता है, नए प्रयोग उसे लोकप्रिय और समृद्ध बनाते हैं l किन्तु शब्दों का चयन वक्ता के परसेप्शन को जरुर ही स्पष्ट करता है l ऊपर लिखे वाक्य यह अवश्य बताते हैं कि वक्ता 'विषय-उपविषय-शास्त्र' की मूल समझ तो नहीं ही रखता है l उसे नहीं पता, कि कितनी सामान्य सी बात कहने के लिए उसने कितने महान शब्दों का प्रयोग किया है l ऐसा नहीं है कि उसके पास दूसरे शब्द नहीं हैं, किन्तु यह निश्चित है कि उसे शास्त्र की महत्ता का भान तो नहीं ही है l 


अध्ययन का उद्देश्य कठिन से सरल की ओर ले जाना है l जानने को विषय अनगिन हैं l उन विषयों के भीतर फिर जाने कितने उपविषयों के पट खुलते हैं l खास विषयों को एक वैज्ञानिक विधि से अध्ययन करने का स्थान शास्त्र है, जहाँ एक खास अनुशासन लागू होता है, जो उसके उपागमों से व्यक्त होता है l जानने लायक बात यह भी है कि विज्ञान अब एक विषय या अनुशासन ही नहीं रह गया है बल्कि एक ऐतिहासिक आन्दोलन के बाद अब यह एक सर्वसम्मत विधि (method) के तौर पर स्थापित है l इसलिए विज्ञान का अर्थ केवल फिजिक्स, केमिस्ट्री से नहीं है, इसे तो प्राकृतिक विज्ञान कहते हैं l इन्हीं अर्थों में राजनीति के शास्त्र को राजनीति विज्ञान भी कहते हैं, अर्थात राजनीतिक विषयों का वैज्ञानिक रीति से अध्ययन l


थोड़ी सी कहीं षडयंत्र की बू आयी, हम बोलते हैं राजनीति हो गयी l राजनीति का शाब्दिक अर्थ ही लोप हो गया हो जैसे l राजनीति का अर्थ राज्य की नीति से है, जिसका अध्ययन राजनीति शास्त्र कहलाता है l राजनीति भले ही नकारात्मक अर्थों में रूढ़ हो गयी हो पर अब भी यह है एक शास्त्र ही l राजनीति शब्द का पतन, निश्चित तौर पर यह दिखाता है कि समाज राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं है, लोग राजनीति से घृणा करते हैं, शरीफ लोग राजनीति में नहीं आना चाहते, यह दिखाता है कि ज्यादातर लोग राजनीति में भाग लेना नहीं चाहते l राजनीति इतनी महान कला है जो सभी के हितों को एक ही समय में पूरा करने की कोशिश करती है, इससे अछूता रहा ही नहीं जा सकता l आप सब्जी बेचते हों या जमीन बेचते हों, आप पैदल चलते हों या उड़ते हों जहाज में, राजनीति आपको गहरे छूती है l आप आठ घंटे ही काम करते हैं अपनी पूरी कुशलता के साथ पर फिर भी बचत कम होती जाती है, ध्यान दीजिये, कहीं किसी दूर बैठे नीति निर्माताओं की वज़ह से आपके रुपये की कीमत कम हो गयी है, आपके बैंक में रखे पैसे की अहमितयत अब उतनी नहीं रह गयी है l बड़ी मेहनत से एम. बी. ए. की डिग्री ली है आपने तुरंत इंजीनियरिग की डिग्री के बाद, एक जापान की कम्पनी का ठेका हाथ आता है आपको आपकी काबिलियत की वज़ह से और अचानक ही आपके दफ्तर के पास दंगे भड़क उठते हैं, आप समझ नहीं पाते अब क्या करें...उस जापानी ठेके का क्या, जो है- वह भी चला जाता है....और आप शान से सभ्य-शरीफ आदमी बनते हुए चुनाव के दिन वोट डालने नहीं जाते तो दरअसल आप नहीं समझते कि राजनीति क्या होती है l आप राजनीति से घृणा करते हैं तो शायद आपको नहीं पता कि कहीं गहरे आप अपने ही विरुद्ध खड़े हैं l आप वोट डालने जाते हैं क्योंकि सहसा यह एक स्टेटस सिम्बल है, एफबी पर अपडेट डालना है, पर आप वोट देते हैं अपनी पिछड़ी मान्यताओं के ही आधार पर, तो माफ़ करिए आप काबिल हैं पर राजनीतिक समझ आपकी जीरो है l अगर आपको लगता है कि ऐसे ही चल जायेगी आपकी जिन्दगी तो शायद आप कभी नहीं जान पाएंगे कि घर में चूहे कहाँ से आ रहे हैं l


सामान्य विधि की जानकारी ना होने से आप जानते हैं कि वकील आपके महंगे जूतों के तलवे घिसा देता है l सामान्य वित्त की जानकारी ना होने से आप जानते हैं कि बचत की सेंध आप कटने से रोक नहीं पाते l सामान्य चिकित्सा नहीं आने पर आपसे फर्स्ट-ऐड नहीं हो पाता, और डॉक्टर आपको डांटता है कि पढ़े लिखे हैं आप, फिर भी मरीज को इतना कुछ सहना पड़ा l ठीक उसी तरह से राजनीति शास्त्र का ए. बी. सी. डी. नहीं आने से ही पिछले ६६ सालों से नेता बदल रहे, नारे बदल रहे पर विकास का परिवर्तन नहीं हो रहा-आपको यह बात समझ में नहीं आती; जल्दी से ठीकरा किसी और पर फोड़ आप रिमोट से चैनेल बदलने लग जाते हैं l ये नहीं समझना चाहते आप-हम क्योंकि जैसे उम्र अधिक हो जाने पर साक्षर होने की चाह धुंधली हो जाती है उसी प्रकार अब हम राजनीति पढ़ना नहीं चाहते बस बोलना चाहते हैं और करना चाहते हैं l राजनीति की सामान्य समझ तो रखनी ही होगी l


राजनीति एक और विडम्बना की शिकार है, हालाँकि यह उसकी तरलता और व्यापकता भी व्यक्त करती है कि- अपना मत रखने का अधिकार सभी को है पर यहाँ राजनीति के एक्सपर्ट सभी हैं l मेडिसिन पर हम डॉक्टर की राय लेना चाहते हैं, विधि पर अधिवक्ता की, प्राविधि पर अभियंता की पर राजनीति पर राजनीतिक विश्लेषक की राय हम नहीं लेना चाहते l आप मानिए अपने ही मत को पर राजनीतिक विश्लेषक की आवश्यकता को गौड़ मत समझिये l राजनीतिक समझ के लिए उसकी भी उतनी ही आवश्यकता है l  एक ऐसे समाज में जहाँ भेद-भावों की इतनी लम्बी फेहरिश्त है उसमे एक शास्त्रगत भेदभाव भी है l आज भी प्राकृतिक विज्ञान को सामाजिक विज्ञान से ऊँचा दर्जा दिया जाता है l जाने कितने प्राकृतिक विज्ञान विषयों के पिता अरस्तु ने राजनीति दर्शन को मास्टर साइंस कहा है l ये समझने वाले बात है कि प्लेटो की अकेदेमिया में दर्शन पढने के लिए गणित की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती थी l बड़े बड़े ग्रीक गणितज्ञ महान दार्शनिक भी थे; पाइथागोरस, प्लितिनी, आदि l पहले ज्ञान और बोध पर ही काम होता था l अध्ययन की सुविधा के लिए ज्ञान के विभाग बांटे गए l कालांतर में ये विभाजन इतने कड़े हो गए कि सभी एक दूसरे के बिना दिशाहीन होने लगे और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद समस्त विश्व के विचारकों ने माना कि सभी शास्त्रों को इंटर-डिसीप्लीनरी अप्रोच अपनाना होगा l अभी भी बहुत से पढ़े लिखे लोग भी यह अप्रोच नहीं अपनाना चाहते, जिसे दो दो विश्व युद्धों की विभीषिका के बाद सीखा गया था l जानना यह भी चाहिए कि प्राकृतिक विज्ञान विषय स्टेटस कोइस्ट (Status Quoist) कहलाते हैं और कला विषय डायनामिक कहलाते हैं l


जैसे एक व्यक्ति को उसकी दिनचर्या के उचित निर्वहन के लिए प्रत्येक वस्तु और सभी सूचनाएँ महत्त्व रखती हैं, ठीक उसी प्रकार व्यक्ति के समुचित बोध के लिए सभी शास्त्रों की सामान्य जानकारी अपेक्षित है l इन सबमे राजनीति का सर्वाधिक पतन हुआ है, हमें राजनीति शास्त्र की सामान्य समझ बनानी होगी, राजनीति में भाग लेना होगा, राजनीतिक प्रक्रियाओं का ज्ञान रखना होगा अन्यथा यह स्थान अकुशल लोगों का होगा, और फिर जिस मीडिया का काम रिपोर्टिंग का है वह मुद्दे पकड़ाने लग जाती है, जिस जज का काम न्याय का है वह कानून बनाने लग जाता है, और जिस पुलिस का काम कानून पालन कराने का है वह न्याय करने लग जाती है...और हम सोचते हैं कि इसमें हमारी क्या गलती....इस देश का कुछ नहीं हो सकता l राजनीति एक शास्त्र भी है,  जिसकी सामान्य जानकारी ही आपको जिम्मेदार नागरिक बनाती है और आपके राष्ट्रराज्य में तभी सुशासन आ सकता है l   

(न्यूजकैप्चर्ड के लिए डॉ. श्रीश)

Thursday, August 11, 2016

India's Diverse Borders and Diverse Threats

Abstract
As India successfully positions itself as one of the core, influential nations of the world, its security scenario has become more vulnerable and complex. The roots of India's security challenges lie not only at the regional and international levels but also from within. These threats can be dealt with by securing the borders efficiently. However, the borders of India and their associated problems, geographical, social and cultural, are vivid and varied. Each border receives a different kind of treatment in accordance with the existing mutual relationship across the border. If the border people cannot connect with the country's mainstream, national security is affected. Indian policymakers face a hard challenge to formulate an integrated policy for borderlands and borders. While there are many common cross-border issues, chiefly non-security threats, there are other cross-border issues which are border specific. Besides, soft approaches to economic and cultural cross-border interactions are beneficial. The border security approach focuses on defending the borders from various threats but the border management approach involves protecting the interests of the country across the border.

https://www.academia.edu/35167587/Indias_Diverse_Borders_and_Diverse_Threats

Thursday, July 28, 2016

India-Nepal Open Border System Debate amidst Natural Calamity and Constitution Making Process

*Dr. Shreesh Kumar Pathak

In diplomatic circles, on varied grounds, some countries may be labelled as weak or strong nation but the ultimate power lies with Mother Nature. Still, science is unable to predict Nature’s course and impacts. The devastating quake has jolted Nepal very deeply. The calamity has definitely shaken the humanity but not its will. Nepal is trying hard to recover from the calamity and to reconstruct the essential structures.
Nepal is already going through the toughest job of constitution making on the path of polity. Constitution making is not an easy exercise especially if the nation has varied populations and different colours of pages in its history book. Before the process of constitution making reaches its culmination, Nepal had to face a profound degree of natural calamity. International community has helped open-heartedly which maintains the belief in humanity and in global fraternity. In the process a country can understand the significance of cobweb of relationships with other countries. For the meaningful conduction of relationships the role of an effective and strong political system cannot be denied. A well-thought, far-sighted constitution is first prerequisite in order to build a great nation-state.
As the dust settled; with undying spirit, the people of Nepal has come in a position to initiate the process of restructure almost everything which is ruptured, a long-expected consensus on constitution-making among the stakeholders of political society has also surfaced recently (Pokharel 2015). Calamity has played definitely a significant role in this consensus. Amidst the calamity and constitution making process, this would not be improper to discuss an old but relevant debate about open border system of India and Nepal. A nation must want to explore varied possibilities of cooperation through its borders for further development in all other fields as the chances of establishing polity are improving. Nepal is geographically surrounded by its traditional friend India. India and Nepal enjoy an open border system following India-Nepal Friendship Treaty, 1950. Open border system has its own pros and cons. This is a high time to settle the debate by concerned shareholders that in which ways India and Nepal are going to manage its borders with its associated prospects and problems.

*Dr. Shreesh Kumar Pathak, Assistant Professor, Department of Political Science, Galgotias University, Greater Noida.
India-Nepal Open Border System
There are at least three reasons which make borders with Nepal so special. At first Nepal is surrounded by land at all the 3222 km of its frontier, it has no access to any ocean (Hans 2010:6). This landlocked status has great impacts on the economy of Nepal, as it relies on its neighbours for importing goods from third world countries. The second is that Nepal has only two neighbouring countries, which are the countries with the biggest population of the world, China and India. Nepal's northern Himalaya region borders on the Tibetan autonomous region of China, in the south, east and west it is surrounded by India's states of Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal and Sikkim. Thirdly, the open border between Nepal and India permits people of both countries to cross the border without a visa and to take goods, even for everyday usage across the border without paying any sort of customs. Besides the economic relations across the border, Nepal and India's people are closely tied with cultural and social threads, especially in their border areas. Therefore, the open border gives the opportunity for people to live their social life unrestricted of the frontier.

In an advance stage of political development, a well bounded ethnic entity may evolve where people and groups inside the boundary are ‘likely to exhibit ‘opportunism’ in their alliances, interaction patterns and cultural borrowings, as they seek personal and group advantage unhampered by border restrictions of rigid loyalty”  (Levine 1972:99). 
But this interconnectedness and interactions can make changes in the ethnographic profile of border areas, which may generate political risk and threats for social and cultural entity of the area and the country (IDSA 8 June 2012). People from both countries are free to enter each other’s territory from any point on the border, while the movement of goods is allowed along 22 designated transit points (Das 2008:879). People in border areas of both sides often develop a natural interdependence in case of an open border system, geographical compulsions justify the relationship. Open borders are also very much open for criminals, smugglers, terrorists and wrong doers in the absence of strong border security and management. In this way, the people with ill intentions can use the facility of open border in order to fulfil his ill purposes. 
Hence, open border has its own pros and cons. The open border system shows greater mutual trust, strong bond of relationship, natural interdependence and deeper cultural and social affinity. But the facility of the open border system can be exploited by wrong persons as well. This exploitation of the open border system can jeopardise the bilateral relationship. Often, neighbouring nation involves in allegation and accuses to each other for any worse happenings in the border region. Rather than to improvise the internal security system, for each nation, it is easy to accuse and make further allegations. The open border system is a positive development, but due to the fragile system of border mechanism and management, all the bad things are credited to the open border system. Some voices, especially concerned politicians, security establishments, and academia from each side of the border criticise the system of open border and advocate for either closing or tightly regulating the border. 
The open border system can prevail between two countries only based on mutual understanding, good neighbourly relations, religious sentiment, the same topography, social similarities, and family relationship. These factors are evident in case of India and Nepal; and that’s why the open border system has been prevailing for more than sixty four years.  Some political elites of both nations share a very close contact. In India’s long struggle for independence, many Nepalese leaders paid their contribution against the colonial ruler. Many Indian leaders too helped a lot in the process of establishing democracy in Nepal. Institutionalisation of democracy in Nepal is vital not only in Nepal but it also in the greater interest of India. This open border system has made a convenience even for officials and bureaucrats. They can roam easily across the borders and this makes them efficient to formalise any policy level advancement which is important for the bilateral relationship. The people in border areas of both sides are even connected socially with nuptial ties and they share in-laws relationship across the borders. The open border system offers the very convenient facility to them and because of it, they easily able to do their social and family duties without any bureaucratic hurdles (Shreshtha 2008).  So similar to the strong economic relations, there are close social linkages across the border. People on both sides of the border are deeply related to each other through kinship, culture and religion, which may be due to the history of the creation of the frontier and migration to the border area. The two countries are tied together in many ways, the differences are hardly visible in the border areas and entering the other country is so easy, that the national border even seem to disappear.  

The Nepal-India border, let it be repeated, stands up as the ideal frontier of South Asia. It is open, porous, and respectful of identical demography and sensibilities on the two sides allow unimpeded commerce and yet keep national identities and respects sovereignties” (Dixit K.M. 2006). 

The concept of an open border between India and Nepal was institutionalized in the Treaty of Peace and Friendship that the two countries signed in 1950. Provisions in the treaty (MEA 1999:273-75), wherein citizens of both countries are provided equal rights in matters of residence, acquisition of property, employment and movement in each other’s soil, provide for an open border system between India and Nepal. The open border system between India and Nepal has not been functioning for centuries as common people have the perception. Actually, the concept of an open border formally began in the 19th century after the delimitation of the India-Nepal boundary in 1816 and the restoration of Naya Muluk  in Nepal in 1860 (Border Issues of Nepal 17 Jan 2010). During the period of colonialism in Indian sub-continent, the British continued the open border system policy arguably by two reasons: Firstly, like Maharaja Ranjeet Singh, the English had seen the undying spirit and bravery of the Gurkha and they too recruited them in Indian Army and another reason might be economical, though small but Nepal was a new marked for the finished goods of Indian factories. Hence the British had sufficient reasons let open the border continuously. It was essential to afford unhindered cross-border movement of not only for goods but also for the people; therefore, the idea of an open border system prevailed.  

Independent India sustained this practice to nourish further the established and continuing linkages. The emergence of China and its continued interest in the region justifies India’s stand on the open border system. For the security complex of India, the Himalayas are always considered as a natural boundary / barrier, which prevent the attacks on India from the north. Nepal in its north share some portion of the great Himalayas, hence both nations are very much integrated with their security interests. The open border system hence is best suited policy decision by both countries which effectively addresses the security concerns of the two countries. Cross-border interactions through open borders has made possible over the years the fusion of ideas, religions, social customs and helps to make settlements of people in each other’s territory. Without the unrestricted flow of people across the borders, it would not be possible. In both countries, religious places and several institutions have played a very significant role in strengthening the social and cultural relations between India and Nepal. Places like Pashupatinath, Lumbini, Janakpur, and Muktinath in Nepal and Kashi, Gaya, Rajgir, and Haridwar in India are visited by people from both countries (Kansakar 2008:19).  
With the open border system, the two countries enjoy the same level of economic and trade freedom. Bilateral trade and micro level trade inputs are flourishing due to the unrestricted flow of people.  
One major aspect is the income that accrues to Nepal in the form of salaries, remittances, and pensions from the Gurkhas recruited into the Indian army. As part of the tripartite agreement between Nepal, India, and the United Kingdom, Nepal allowed the recruitment of Gurkhas in the Indian army, because it faced the burden of rehabilitating 200,000 soldiers discharged from the British Indian army at the end of World War II” (Muni 1992:180-82). 

As a landlocked country, Nepal has to depend on India to access to the sea through a passage. Maximum part of its imports has to pass through India. India, as a trading partner shares a major chunk of its global trade and is its biggest trading partner. India is the largest trading partner of Nepal in terms of both export as well as imports.  India absorbs 67.5% of total trade consisting 66.9% of total exports and 67.6% of total imports (World Bank Trade Policy Review Report 2012:13).  With the expansion of globalisation, Nepal too has accepted the impact of liberalism and consumerism. This growing consumerism and increasing aspirations of new Nepal have offered opportunities in countries like India to get benefited by the growing market in Nepal. And India is taking all the necessary steps to strengthen the Indo-Nepal trade ties even more and stable lines. Due to availability of cheap labour, Indian merchants and entrepreneurs have invested heavily in Nepal, which also offers them tax breaks for setting up joint ventures.  
  
On a different note, an open border system is not a good idea if the region has problems like terrorism, illegal migration, fake currency, drug trafficking and human trafficking and etc. Open border system demands continuous coordination, cooperation, and transparent intelligence sharing between the two states. The instability of Nepal in its political affairs often brings great uncertainty and it affects badly the mutual trust and bilateral mechanisms like open border system. In this scenario, the disadvantages generally outnumber the advantages of open border mechanism. Then, security analysts often reiterate the ill effects of the open border system and they advocate at the same breath the regulated border or the complete closing of the open border system. Some prominent disadvantages of this system are following: 
  • Territorial disputes and encroachments 
  • Transgression of the border by insurgents and terrorists 
  • Spilling over of domestic unrest in Nepal across the border into India
  • Cross-border illegal activities like smuggling, gunrunning, trafficking in drugs and humans, etc. (General Population Conference 2001:22). 

Cross-Border Movement of Terrorists, Insurgents, and Criminals 
An open border allows easy egress to insurgents and terrorists. In the late 1980s, at the time of inception of cross-border terrorism at larger scale, Sikh and Kashmiri terrorists sneaked into India via Nepal, as the border between India and Pakistan was fenced, making infiltration through it difficult. In later years, many insurgent groups in the northeast, such as the United Liberation Front of Asom (ULFA), the National Democratic Front of Bodoland (NDFB), and the Kamtapur Liberation Organization (KLO), also misused the open border (Shreshtha 2006:63). In 2003, these insurgent groups are reported to have shifted their base to Nepal after being chased out of Bhutan. It has also been reported that they are increasingly sneaking into the Nepalese territory and forging links with the Maoists. Their plan is to establish a safe sanctuary in Nepalese territory and engage in the supply of arms and ammunitions to various insurgent groups operating in northeast India and red corridors of the country (IDSA Comment 27 January 2014). In recent years, it has been reported that many terrorists involved in numerous bomb blasts in the country have sneaked through the porous and poorly guarded Indo-Nepal border. Yasin Bhatkal, co-founder of Indian Mujahideen had been nabbed by Indian authorities in August 2013. He was allegedly behind 11 major bomb attacks in Indian cities including New Delhi, Mumbai, Bangalore, Ahmadabad, Pune, Surat etc. That had killed many people. He was arrested from the porous border between India and Nepal. This was another big catch for Indian security agencies after the arrest of Abdul Kareem Tunda, a key Lashkar-e-Tayyaba operative and expert bomb-maker, also from the India-Nepal border on August 16, 2013 (India Today Online 29 August 2013). 
  
Apart from insurgents, many hard-core criminals pursued by Indian security forces escape into Nepal through the open border. There they set up criminal syndicates and smuggling gangs and carries out the smuggling of drugs, fake currency, arms, gold, and explosives (Annual Report-MHA 1999-2000). It was reported that Dawood Ibrahim visited Kathmandu several times and utilized his connections with Pakistan’s Inter-Services Intelligence (ISI), business houses, Nepalese politicians, and the criminal underworld for large-scale hawala transactions (India Today 12 June 2000). Similarly, criminal groups operating in Bihar and Uttar Pradesh use Nepal as a sanctuary from where to mastermind crimes like kidnappings, extortions, car-theft, etc. minor criminals, too, cross over to the other side to keep away from the Indian police. The growing of madrasas along the Indo-Nepal border is also a source of major concern for Indian security agencies. It is reported that nearly 1,900 madrasas have come up along the border, 1,100 in India and 800 in Nepal (Riaz 2008:187).  
Along with madrasas, many Islamic non-governmental organizations (NGOs) have cropped up in the Muslim majority areas in Terai region. Although most of these madrasas and NGOs cater to the social and educational needs of the local people and the waves of Bangladeshi migrants who are settling along the border areas, but under the influence of the ISI, in the guise of madrasas and NGOs, some are engaged in anti-India activities (John 2007:26). The use of Nepalese territory by the ISI as a base to carry out anti-India activities since the 1990s is also another matter of serious concern for India’s security establishment (Das 2011:18). The ISI has been so far able to establish a wide logistical network in Nepal to help its agents enter India to carry out insurgent activities.  
Significant investigations on the hijacking of Indian Airlines plane IC814 convincingly proved the ISI’s involvement in that episode (Press Release-MHA 2003). Intelligence reports also suggest that the ISI is funding many madrasas along the border, which are often used as a stage for anti-India propaganda and as a recruiting centre for terrorists. In the past few years, there have been reports alleging the ISI’s involvement in pumping fake currency notes into India to destabilize its economy. Arrests of persons involved have provided clues into how many Nepal-based criminal syndicates are used by the ISI to smuggle in fake currency through the open Indo-Nepal border (The Indian Express July 03 1999). In 2005–2007, Pakistan and China had shown interest in opening consulates in the Terai. This was, however, not permitted by the Nepalese government on India’s request. The fact that Nepalese soil, which is misused by external agencies, is corroborated by the patterns of global terrorism and assisted by many non-state actors (Nepal Press Digest 2001:490).  
The terrorist and Maoist rebels have gained benefits from the open border. They have misused it for the transaction of illegal arms and ammunitions. However, the common people of Nepal and India fear insecurity for their life and property. Not only the Indian and Nepali nationals cross the porous border without any restriction, but these days some Pakistani, Bangladeshi, Sri Lankan and even Afgan and Iranian nationals infiltrate into Nepalese territory, misusing the open border to some extent (Border Nepal, 25 May 2011). Their similar face, attire, posture and behaviour resemble the Nepalese and Indian nationals. Some of the Pakistani, Iranian, and Myanmar infiltrators are in quest of refuge in mostly western nations through the United Nations High Commissioner for Refugees (UNHCR) office in Katmandu (Shreshtha 2008). In one sense, the porous border has helped to initiate rebellious activity in both nations to some extent. Therefore, Indo-Nepal open border management system is going to be difficult for the common people of both countries.  
Unrestricted migration over the years has produced territorial pockets dominated by people originating from the other country. According to official estimates, there are 2.2 million Nepali citizens residing in India (Border Management 2004:60) Unofficial estimates put the figure at approximately 6 million. Nepalese generally comes to India in search of better employment opportunities. There are three types of movements from Nepal. The first is that of people who come on a daily basis to buy goods for domestic needs. Such movement is usually confined to the border region. The second type is that of seasonal migrants, who generally travel to India to find work during agricultural off-seasons. The third type of migrants moves on a long-term basis and generally settles down in India. In the second and third cases, migrants spread out both to neighbouring areas as well as further away from the border (Nepal’s Troubled Tarai Region 2007:23). In recent years, due to the intensification of the Maoist movement and the consequent threats to their livelihood and security, the number of Nepalese migrating to India has increased (Regugee International 2007). The net effect of such migration, in extreme cases, is the clamour for a ‘homeland’, as was witnessed in the hill district of Darjeeling adjoining the Indo-Nepal border. In the 1980s, these Nepali speakers demanded a separate homeland under the aegis of the Gurkha National Liberation Front. It is believed that the agitation received support from across the border (Indian Express 2 February 1998). 
A similar phenomenon is also unfolding in Nepal’s Terai region, which is preponderantly inhabited by Madhesis. Madhesis are of Indian origin and constitute a substantial portion of the population in the Terai region. They are highly dissatisfied with their present state of affairs and are agitating for a fair representation in Nepal’s political, administrative, and military establishment (IPCS 12 August 2013). If this problem is not addressed urgently, the incipient Madhesi movement might flare up into a major secessionist movement in Nepal. An open border and a sympathetic population across the border, along with repressive government measures, could lead to its spilling over into India, causing severe unrest in the border region.  
Illegal activities, such as the smuggling of essential items and fake Indian currency, gunrunning, and trafficking in drugs and people, are quite rampant along the Indo-Nepal border. Smuggling of essential items from Nepal to India takes place because of the differential tariff rates that prevail in the two countries. This problem is compounded by Nepal’s decision to import these goods far in excess of its requirements. A portion of these goods get diverted to Indian consumption centres even before entering Nepal. In addition, a number of other items are smuggled in, including Ganja and hashish, different types of herbs, vegetable ghee, and cardamom, as well as goods from third countries. Conversely, urea, sugar, industrial explosives, gutkha, etc. are being smuggled from India into Nepal (Annual Report-MEA 2012-13:30-31).  
The Indo-Nepal border is an easy route for the smuggling of arms and ammunition as well. Arms ranging from sophisticated AK47s and 56s to country-made weapons are smuggled across the border through the districts of Pilibhit, Lakhimpur Kheri, and Bahraich. Insurgencies in the two countries and the emergence of criminal gangs, especially in the states of Bihar and Uttar Pradesh, create demand for these weapons. Various Indian insurgent groups, Maoists, various criminal syndicates, and individual couriers are actively involved in such arms smuggling (Anuual Report –MHA 2012-13).  

Another illegal activity that has emerged as a major concern for law enforcement agencies is the trafficking of women and children from Nepal. Hundreds of women and children are smuggled in from Nepal for commercial exploitation (Pradhan 2007). According to some estimates, approximately 200,000 Nepali women are in Indian brothels and nearly 7,000 Nepali girls are sold in India every year. This trafficking takes place, especially via the border districts of Bihar and Uttar Pradesh. A voluntary group has mapped around 1,268 unmanned routes along the Indo-Nepal border, which facilitate human trafficking (The Hindustan Times 2008, February 20). 

Demands for Closing the Open Border 

The adverse consequences of an open border have led from time to time to demands for its closure. A demand for closing the border first came from people in the northeast, who did not view favourably the continued migration of Nepalese into their region. Nepali migrants in the northeast basically followed the Gurkha soldiers who were recruited by the British Indian army to guard the north-eastern frontiers. These settlers worked as labourers in the coal mines, oil refineries, and tea plantations, and also as dairy farmers and kitchen helpers. There was harmony between them and the locals till the late 1970s, after which the ‘sons of the soil’ movement swept Assam and the adjoining states. Locals began to express resentment at the presence of Nepali ‘foreigners’ amongst them and demanded their expulsion. The agitation against the Nepalese first started in Assam and then spread to other states. 

In 1980, violence against Nepalese was witnessed in Manipur for the first time. Meghalaya soon followed suit. In 1986–1987, in Shillong, Jowai, and other parts of Meghalaya, Nepali settlers were targeted and hounded out of the state. Such violence also spread to other states, such as Mizoram and Nagaland. All this resulted in a large-scale exodus of Nepalese from these states (Nath 2006:44).  
In subsequent years, the misuse of the open border by criminals, terrorists, and smugglers provided the spark for the demand to close the border. The ISI’s increasing use of Nepalese territory to launch anti-India activities have provided further ammunition to such a demand (Parliamentary Debates 2003). Advocates of this course of action argue that security considerations, one main reason for keeping the border open, no longer exist given the improvement in Sino-Indian ties. Moreover, given that international crime and cross-border terrorism have now become fundamental security concerns, an open border is seen as a hindrance in tackling these threats. 

In the case of Nepal, it has been a more vocal proponent of a closed border (Das 2008:888). The Nepalese people have generally been apprehensive about being inundated by Indian migrants through the open border. This fear has been compounded by the fact that it shares borders with two of the most densely populated Indian provinces, Uttar Pradesh and Bihar. These states also suffer from intense population pressure on agricultural land and provide meagre employment opportunities – factors that invariably force people to migrate in search of land and economic opportunities. Everybody in the border area has not social relations with India or does not get the benefits of the open border. A special example is the Tharus, an ethnic group living spread across the Terai. Many Tharus are rice farmers and as people have the possibility to purchase cheap rice in India; it is hard for them to get good prices on rice. Generally, Tharus don’t have social relations across the border. They do not appreciate the open border system. Politically, two sorts of views are generally prevailed (Hans 2010:23). One favours an open border system and others are against it. Obviously, there are two possibilities of judging the open border, a positive and a negative one. Both are deeply connected to different images of Nepal-India relations and constructions of the two states. There are different perspectives on the border and on India, some people feel close to India, for some it seems to be a threat.  

Given the close social, economic, and cultural linkages that exist between the two countries, closing the border is not a sensible or feasible proposition. Such a step would be a retrograde and adversely affect people at the individual level as well as the economies of the two countries. A more prudent step would be to better manage and regulate the movement of goods and people across the border. Aware of the enormous costs involved in closing the border and realizing that what is actually needed is better management of the border, the government of India has been adopting a three-pronged approach in this regard. Firstly, it has put in place, along with its Nepalese counterpart, bilateral mechanisms to better manage the border in a coordinated manner. Secondly, it has begun to deploy security forces to supplement state forces that hitherto have been principally engaged in guarding the border. And thirdly, it has begun to initiate the building up of better infrastructure in the border regions to improve connectivity and enhance the accessibility of these areas to security forces.
An open border has proved beneficial for both India and Nepal. It has resulted in the forging of close social-cultural ties and economic interdependence has made their relationship special. The open border can be the symbol of friendship and cooperation between the two countries and for closer economic and social relations with the local population, as well as it can symbolize a threat to personal business and for the independence and security of the nation. The existence and contents of these different views also gave the impression of an internal separation in Nepal and the importance of being original Nepalese. Presently, India and Nepal both have new security concerns and challenges to meet. For India, the ISI of Pakistan using Nepal as a launching pad for terrorist activities in India is becoming an issue of grave concern. The open Indo-Nepal border facilitates free movement of such people once they reach Nepal. Here it is not the open border, but weak governments, who do not cooperate in an adequate way, which lead to border problems. Now in the changing scenario, one can expect better coordination at diplomatic level and better cooperation at policy and population level between India and Nepal in order to get benefitted mutually with their borders.

References:


  1. Pokharel, Krishna 92015), Nepal Parties reach consensus on Constitution, Wall Street Journal, 10 June, 2015 URL: http://blogs.wsj.com/indiarealtime/2015/06/10/nepal-parties-reach-consensus-on-constitution/
  2. Hans, Bejamin (2010), “Nepal’s Border to India”, [Online: web] Accessed 22.07.2012; URL: http://www.uni-bielefeld.de/tdrc/ag_sozanth/downloads/hans.pdf.
  3. Levine, Robert A. and Donald T. Campbell (1972), Ethnocentrisms: Theories of Conflict, Ethnic Attitudes and Group Behaviour, New York: John Wiley & Sons Inc.
  4. IDSA Web Portal URL: http://www.idsa.in/new.html
  5. Das, Pushpita (2008), “Securing the Northern Coast of Gujarat: Challenges and Responses”, IDSA Reports, [Online: web] Accessed 21.06.2009; URL: http://www.idsa.in/reports/GujaratCoastSeminarReport011208.htm.
  6. Shreshtha, Hiranya Lal (2006), “Proliferation of Small Arms and Light Weapons in Nepal: A Discussion” in Shiva K Dhungana (ed.) The Maoist Insurgency and Nepal-India Relations, Kathmandu: Friends for Peace.
  7. Dixit, Kanak Mani (2006), “Lights are the border”, [Online: web] Accessed 15 Sept. 2013, URL: http://nepalitimes.com/news.php?id=11897.
  8. Annual Report 2012, MEA
  9. Border Issues of Nepal 17 Jan 2010
  10. Kansakar, V.B.S. (2006), “Nepal-India Open Border: Prospects, Problems and Challenges” [Online: web] Accessed 15 Sept. 2013, URL: http://www.fes.de/aktuell/focus_interkulturelles/focus_1/documents/19.pdf.
  11. Muni, S.D. (1992), India and Nepal: A Changing Relationship, New Delhi: Konark Publishers.
  12. World Bank Trade Policy Review Report 2012:13
  13. General Population Conference 2001:22
  14. India Today Online 29 August 2013
  15. Riaz, Ali (2008), Faithful Education: Madrassahs in South Asia, Washington: Rutgers University Press.
  16. Das, Gautam (2011), “Securing India’s Borders: Challenges and Policy Options”, New Delhi: Centre for Land Warfare Studies.
  17. The Indian Express July 03 1999
  18. Nepal Press Digest 2001:490
  19. IPCS 12 August 2013.
  20. Pradhan, Gauri (2007), “Innocent Victims: Trafficking of Women and Girls across Indo-Nepal Border”, [Online: web] Accessed Sept. 22, 2007, URL: http://www.cwin.org.np/resources/issues/ trafficking.htm.
  21. Nath, Lopita (2006), “Migration, Insecurity and Identity: The Nepali Dairymen in India's. Northeast”, Asian Ethnicity 7(2):129-148.












Tuesday, April 12, 2016

माहौलिया तंत्र औ लाईन में लगा लोक

For: newscaptured.com

डॉ. श्रीश पाठक
कहते हैं कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। सरकारें जनता के लिए काम करती लगती हैं। लोगों को लगते रहना चाहिए कि यह उनकी सरकार है। कभी इंडिया शाईन कर रहा था, लोगों को लगा नहीं शायद। भारत-निर्माण भी हो रहा था, लोगों को लगा नहीं शायद। ‘लोग’ से ज्यादा ‘लगना’ महत्वपूर्ण है। माहौल सब कुछ है । इंडिया चमकाने में मेहनत है, इसकी जरुरत नहीं है; भारत निर्माण करने में मेहनत है, इसकी भी जरुरत नहीं है-माहौल पुरजोर बनना चाहिए कि इंडिया चमक रहा है और हो रहा भारत निर्माण, आगे बढ़ रहा उत्तम प्रदेश, बदल रहा बिहार.....! ये सब टी.वी. पर हो रहा है। रेडिओ पर हो रहा है। लाइक हो रहा है, कमेंट हो रहा है, शेयर हो रहा है। गजब माहौल है। स्वागत है, यह एक माहौलिया लोकतंत्र है। लोग सोच रहे-हो तो रहा है। एक दिन में थोड़ी होता है, विकास। इतना कुछ इकठ्ठा है, टाईम लगता है।
ऊपर जो हो-हल्ला मचता है, नीचे तक रिसता है। ऊपर कहा गया-भ्रष्टाचार है, नीचे माना गया –हाँ, अब और नहीं करना है बर्दाश्त...! ऊपर कहा गया-अपना धन विदेशों में जमा है,-नीचे माना गया-उसे लाना पड़ेगा। ऊपर कहा गया-काला धन आस-पास ही है, नीचे माना गया- लग लेंगे कतार में। ऊपर का रायता पसरता-पैंठता जरुर है पेंदी तक। पहले कुछ गगनभेदी लोग होते थे काडर में। हर जनसभा में जरुरी होते थे। उनसे माहौल बनता था, खूब झमाझम नारे गिरते थे। लोग आते थे, सुनते थे, झूमते थे। साक्षरता आ गयी राष्ट्रीय मिशन बनकर। पढ़े-लिखे-नए वोटबैंक बनने से इंकार करने लगे। पारम्परिक वोटबैंक को भी वे झूला झुलाने लगे। गगनभेदी चूकने लगे। फिर आया इन्टरनेट। इन नए पढ़े-लिखे लोगों का जुगाड़। सब कुछ एक क्लिक पर हाज़िर। रोटी भी कपड़ा भी मकान और ज्ञान भी। सब इन्टरनेट पे। अब तो वैलेट भी।
चुनाव का यज्ञ तो वोटबैंक की आहुति मांगता है। फिर व्यवस्था की गयी, नेटभेदियों की। नेटभेदी जानते हैं, इन्टरनेट का गणित। नेटभेदी माहौल गढ़ने लगे, लगातार, अनथक। वोटबैंक संवारने लगे। रेडीमेड ज्ञान के कैप्सूल दनादन दागे जाने लगे, लाइब्रेरी तो वैसे ही दूर थी..और नाइंटी वन के बाद तो फुर्सत भी कहाँ थी। तो तंत्र बनाया गया, बन गया। यज्ञ संपन्न हुआ। नेटभेदी को भी विश्राम करना था। पर यह क्या...ये तो लगे पड़े हैं, अब भी। सबके नेटभेदी काम पर लगे हुए हैं। चुनाव तक चलता है, सब। आयोग भी प्रचार की अनुमति देता है। लेकिन सरकार एक बार बन जाने के बाद वह सबकी हो जाती है।
पांच साल बारीकी से देखना होता है, ताड़ना होता है सरकार को। क्योंकि अपनी साझी संपत्ति पर बिठाते हैं हम सरकार को। इन्हें किसी प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं है, संसद कोई ओलम्पिक नहीं हैं। पुचकार की जरुरत नहीं हैं इन्हें। ये स्वयं खड़े होते हैं चुनाव में, वायदा करते हैं विकास का। इनकी आलोचना आवश्यक है। इन्हें ये नहीं लगना चाहिए कि सरकार बन गयी तो खुली छूट है। चुनाव कोई खेल नहीं है और ना ही सत्ता कोई मैडल। विकास को पैरवी नहीं करनी पड़ती, वह महसूस होता है, दिखता है। पांच-दस सालों में सबकुछ स्पष्ट हो जाता है। पर ये पूर्णकालिक सैलरीसेवक नेटभेदी चुनाव बाद भी माहौल बनाए रखते हैं। सरकार की पैरवी करते हैं। उसे प्रोत्साहित करते हैं, मानो सरकार कहीं फंस गयी है, उसे धक्के की जरुरत है। उसे पुचकारते हैं, अतीत का उलाहना दे सरकार का वर्तमान का दामन धुलते रहते हैं। यकीनन मेहनत का काम है। करते हैं ये मेहनत चौबीस घंटे इन्टरनेट पर।
चैनल को भी चलना है चौबीस घंटे, ऐसा बाजार ने कहा है। इतना कच्चा माल कहाँ से आएगा..फिर..वो भी जल्दी...सबसे तेज सबसे पहले..! चौबीस घंटे ब्रेकिंग होगा, यकीनन कहीं कुछ तार-तार होगा। न्यूज-व्यूज पैदा करना पड़ेगा। बाजार कहता है कि कारखाना बंद नहीं होगा। ग्राहक खोजो और नईं जरूरतें पैदा करो...कि कारखाना बंद नहीं होगा। तो इतना कच्चा माल इन्टरनेट से आएगा...इधर से उधर, उधर से इधर। नेटभेदिये तरह तरह के हैं...तो वे तरह तरह से काम आते हैं। नेट का माहौल टी.वी. ओढ़ लेता है। एक इम्पोर्टेड माहौल। देखिये, बना हुआ है, माहौल। आप फिर एक बार आलोचना नहीं कर सकते। सरकार की आलोचना देश की आलोचना है। नेटभेदियों का फास्टफूड रेडीमेड ज्ञान..!
ऐसा नहीं है सरकार अच्छा काम नहीं करती। ऐसा भी नहीं हैं कि विकास के लिए प्रयत्नशील नहीं है, पर उसकी आलोचना में क्या दिक्कत है..! ईमानदारी सौ सवालों की रामबाण दवाई है। सवाल होते रहना एक जागरूक लोकतंत्र की निशानी है। बेसिरपैर के भी सवाल, सवाल होते हैं। बस सवाल पूंछने के लिए ही पूंछे जाने वाले सवाल भी सवाल ही होते हैं, सरकार जवाब देकर उन्हें बेसिरपैर का या गैरजरूरी या मामूली साबित कर सकती है। पर सवाल तो लेना होगा। हम डॉक्टर से क्लिनिक में और इंजिनियर से साईट पे बेसिरपैर के सवाल करते तो हैं ...वो सरल कर चीजों को समझाता है। इन्टरनेट पे टैग करना आसान है। इसलिए ही शायद आजकल टैग टाँके जा रहे। किसी को भी परम देशभक्त का टैग देना आसान है, किसी को ईमानदारी का टैग तो किसी को भी देशद्रोही का टैग दे देना आसान है।
नकली नोट और काला धन दो समस्याएं हैं। इन दोनों से ही अर्थव्यवस्था को चोट लगती है। यकीनन नोटबंदी का फैसला गलत नहीं है, ठीक उसी तरह इस कारण हो रही समस्याओं को उठाना भी गलत नहीं है। सबसे अधिक जिम्मेदारी उसकी होती है जो सत्ता में होता है। सरकार सर्वाधिक जवाबदेह है। गोपनीयता का विकलांग बहाना बनाकर सरकार ये नहीं कह सकती कि इसलिए ही कुछ तैयारियां पूरी नहीं हो पायीं। सबको पता है, नए बर्तन खरीदने के बाद ही पुराने फेंके या बेचे जाते हैं। सवाल जायज है या नाजायज है, ये मुख्य नहीं है; जवाब आ रहा है या नहीं यह मुख्य है, पारदर्शिता मुख्य है। आज ‘लोक’ लाईन में खड़ा है। नेटभेदिये उन्हें बॉर्डर सा महसूस करा रहे हैं; ये टैगिंग ‘आम’ की भी बेईज्जती है और सीमा के सैनिक की भी। लोकतंत्र अगर लाईन में खड़ा हो तो शांत रहकर सामान्य की प्रतीक्षा करनी चाहिए ना कि जो है उसे ठीक साबित करने में ऊर्जा लगानी चाहिए। परिवर्तन असहजता तो लाता ही है, पर सवालों से असहजता अपारदर्शिता को सूचित करता है। सरकार को कदम तो उठाने ही होते हैं और कोई कदम शतप्रतिशत सही नहीं हो सकता तो यह तो स्वाभाविक है कि स्क्रूटिनी तो होगी।

पूंछने दीजिये ‘लोक’ को, ‘तंत्र’ बचा रहेगा।   

Wednesday, February 10, 2016

जेएनयू विवाद और राष्ट्रवाद की राजनीति

सच एक नहीं होता, एक वह हो ही नहीं सकता क्यूंकि सब एक साथ एक जगह खड़े नहीं होते l सबका अपना अपना सच हो सकता है, किसी का सच छोटा या बड़ा नहीं हो सकता l एक समय में किसी विषय पर सूचनाओं की उपस्थिति सम्पूर्ण नहीं हो सकती, इसलिए सच, समय समय का भी हो सकता है l कोई निष्कर्ष अंतिम नहीं हो सकता l कोई अर्थ, कोई परिभाषा अंतिम नहीं हो सकती l अभिव्यक्ति के सभी साधनों की सीमायें हैं l प्रायःयह मान लिया जाता है कि इन सीमाओं का बोध उन्हें अवश्य ही होगा जो इन साधनों के उपभोक्ता हैं, प्रयोक्ता हैं एवं नियोक्ता हैं l यकीनन किसी तथ्य के कई पहलू होते हैं l तथ्यों का अधिकाधिक संभव बोध प्रकाश हो, इसलिए परिप्रेक्ष्यों, अवधारणाओं, व्याख्याओं, दृष्टिकोणों एवं अलग अलग स्रोतों की सूचनाओं का आह्वाहन व समावेशन किया जाता है l
अभिव्यक्ति की चुनौतियाँ भी गंभीर हैं l मान लिया जाता है कि इसका बोध भी उन्हें है जो अभिव्यक्ति के साधनों के उपभोक्ता हैं, प्रयोक्ता हैं एवं नियोक्ता हैं l शब्दों के सबके अपने अपने संस्कार हैं l प्रति एक शब्दों के साथ प्रत्येक व्यक्ति के अपने अपने बिम्ब हैं l वक्ता के शब्द संस्कार और श्रोता के शब्द संस्कार अलग अलग हो सकते हैं, तालमेल एक चुनौती है l विषय-अनुशासनों में यह समस्या सुलझाने की कोशिश की गयी शब्दावलियाँ (Terminologies) गढ़कर, ताकि कम से कम एक विषय-अनुशासन में शब्दों के एक जैसे अर्थ लिए जाएँ l भाषाएँ तरल और सरल होती जाती हैं अपने विकास के क्रम में, और इसी क्रम में जनसामान्य के हस्तक्षेप से शब्दों के अर्थों में नयी विमायें जुडती जाती हैं l कई बार तो किसी शब्द का अर्थ अपने मूल अर्थ से इतना भिन्न हो जाता है कि सहसा विश्वास नहीं होता l अब भारत जैसे देश में जहाँ विविध भाषाएँ हों, उन भाषाओँ की कई बोलियाँ हों और भारत का इतिहास और भूगोल अपनी विविधताओं से समृद्ध हो, अभिव्यक्ति की चुनौती और गहरी हो जाती है l अलग अलग आइडेंटिटी के लोग, अलग अलग पेशे के लोग, अलग अलग शैक्षणिक स्तर के लोग, अलग अलग आर्थिक स्तर के लोग हैं हमारे महान देश में, - तो यह चिंता हमेशा है कि शब्दों के वही अर्थ संप्रेषित-गृहित हुए जो अभीष्ट थे अथवा नहीं l फिर अपनी अपनी तटस्थता और अपना अपना बॉयसनेस (biasness) भी है और अपने अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव व चुनौतियाँ भी हैं l यह मान लिया जाता है कि इन चुनौतियों एवं अभिव्यक्ति के साधनों/माध्यमों की सीमाओं को समझते हुए लोग अभिव्यक्ति कर रहे हैं l
अभिव्यक्ति एक सरल प्रक्रिया है किन्तु ज्यों ज्यों इसका कैनवास बढ़ता जाता है यह एक जटिल प्रक्रिया बन जाती है l बड़े माध्यमों को बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होता है क्योंकि उन्हें एक डायनॉमिक समुदाय को संबोधित करना होता है l मीडिया किसी एक संस्थान या किसी एक ईकाई का नाम नहीं है l अब तो इसमें गैर-परम्परागत माध्यमों का भी गहरा हस्तक्षेप है l मेले में अब एक लाउडस्पीकर नहीं है l भांति-भांति के हित हैं, भांति भांति की आवाजें हैं l किसी एक लाउडस्पीकर पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि इसपर हमेशा अच्छे गाने ही बजेंगे l किसी लाउडस्पीकर की साउंड क्वालिटी बेमिसाल है तो ये नहीं कहा जा सकता कि इस पर बस शानदार गाने ही बजेंगे l किसी लाउडस्पीकर को देख कर यह नहीं कहा जा सकता कि इसपर केवल गाने ही बजेंगे l मेरे कहने का मतलब सीधा है, जागरूक रहना होगा l ध्यान देना होगा l राय बनाने की उनकी जल्दी समझ आती है, हम-आप इतनी जल्दीबाजी में क्यूं हैं ? किसी एक प्रोफेशन में यह दावा नहीं किया जा सकता कि उनके यहाँ केवल काबिल लोग हैं, केवल सच्चे लोग हैं l यह संभव ही नहीं है l हमें जानना-समझना होगा कि सूचनाओं का एक स्रोत खतरनाक हो सकता है l
सभी निकायों का महत्त्व अलग अलग है, इसे रेखांकित करना होगा l पत्रकार और प्रोफ़ेसर की अपनी अपनी सीमायें और भूमिका है l टीवी चैनल और लाइब्रेरी की अलग अलग महत्ता है l विश्वविद्यालय और स्कूल का फर्क समझना होगा l प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का फर्क समझना होगा l लोकसभा और राज्यसभा का फर्क समझना होगा l सेना और पुलिस का फर्क समझना होगा l सत्ता-शासन और नागरिक समाज का फर्क समझना होगा l कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका का फर्क; संघ और राज्य का फर्क समझना होगा l इसके अलावे सभी terminologies का फर्क और उनका आपसी सम्बन्ध समझना होगा, राजनीति शास्त्र और राजनीति का अंतर व सम्बन्ध, धर्म और सम्प्रदाय का फर्क व रिश्ता, राष्ट्र और राष्ट्रवाद का रिश्ता और फर्क, Nation, State, Nation-State का अंतर और सम्बन्ध, Indian Nationalism और Western Nationalism का अंतर और सम्बन्ध, समाजवाद, मार्क्सवाद, कम्युनिज्म, लेनिनवाद का रिश्ता और उनका अलगाव समझना होगा l माओवाद और कल्चरल रिवोल्यूशन की कहानी समझनी होगी l राष्ट्र-निर्माण प्रक्रिया एवं राज्य निर्माण की प्रक्रिया का अंतर और उनका आपसी सम्बन्ध समझना होगा l उदारवाद, बाजार, साम्राज्यवाद, उपनिवेशवाद और उनका लोकतंत्र से सम्बन्ध समझना होगा l कहना होगा, समझने को बहुत कुछ है, समझने-समझाने की हमेशा ही गुंजायश है l पर सभी और कोई एक सब कुछ नहीं समझ सकते क्योंकि सबको और किसी एक को सबकुछ समझने का मौका नहीं मिलता, इसलिए ही हमें विशेषज्ञों की जरुरत होती है l इसलिए कह रहा हूँ कि सभी निकायों की महत्ता अलग अलग है और सभी व्यक्ति-विशेष की भूमिका अलग अलग है l हमें समझना होगा कि लोकतंत्र में सबकी जवाबदेही है और यह जवाबदेही अलग अलग लोगों की अलग-अलग लोगों के प्रति है और अंततः जनता के प्रति है l लोग समझते नहीं हैं सारे फर्क, सारे निहितार्थ, सारे आशय; यह मेरा आशय नहीं है, मै तो बस अभिव्यक्ति कितनी जटिल है यह समझने-समझाने की विनम्र कोशिश कर कर रहा हूँ l
ऐसे में जब कोई घटना होती है, कोई आरोप लगता है तो निष्कर्ष से अधिक महत्त्व सच के अधिकाधिक परिप्रेक्ष्यों को समझने का है ताकि न्याय निर्णयन हो सके, ताकि एक सुन्दर संतुलन सधा रहे l
आइये JNU विवाद पर चर्चा करते हैं l मेरी इस विषय पर कुछ क्षमताएं हैं और कुछ सीमायें हैं l विद्यार्थी-शोधार्थी रहा हूँ JNU का l JNU का मेरा समय मेरी बालिग उम्र का समय है l राजनीति शास्त्र का ही विद्यार्थी हूँ और रक्षाशास्त्र के विषय-विशेष पर शोध है l भारत-पाकिस्तान और भारत नेपाल की सीमाओं पर मेरा अध्ययन है l अलग अलग अपने अवकाश में JNU की अन्यान्य गतिविधियों में परिभाग किया है l कभी सक्रिय कभी निष्क्रिय रहा हूँ l यह मेरी क्षमताएं हैं l इस विषय पर मेरी सीमायें यह हैं कि मुझे JNU से लगाव है l वहां के माहौल से लगाव है l परिसर की राजनीतिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से लगाव है l सेमिनार, कांफ्रेंस, कक्षाओं की नियमितताओं से लगाव है l तो इन लगावों की वज़ह से मुझमे भी एक biasness की गुंजायश तो अवश्य ही है l मै इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ l इन सबके बावजूद मेरी अभिव्यक्ति की अनदेखी नहीं की जा सकती l
विश्वविद्यालय और विद्यालय की संकल्पना का फर्क समझते हुए कहना होगा कि JNU अपने स्थापना के समय से ही Cosmopolitan रहा है l यह विश्वविद्यालय अपने शोध के लिए जाना जाता है l यहाँ पीएचडी का कोर्स पहले आया, फिर जरुरत समझते हुए एम.ए., एम. फिल. और फिर भाषाओँ के स्नातक के कोर्स आये l तो शुरू से ही एक परिपक्व छात्रों का समुदाय यहाँ पहले आया l विश्वविद्यालय प्रशासन का इसीलिये आपको वह स्वरुप यहाँ नहीं मिलेगा, जो भारत के अधिकांश विश्वविद्यालयों में मिलता है l विश्वविद्यालय एक स्वायत्त निकाय होता ही है तो JNU में यह संभव हो सका कि यहाँ सही मायने में लोकतंत्र की भावना का विकास हो l विश्वविद्यालय की अधिकांश गतिविधियाँ छात्र करते हैं, परम्परागत रूप से जोकि अधिकांश विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय -प्रशासन करता है l यहाँ की प्रवेश प्रक्रिया, छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया तक में छात्रों की औपचारिक-अनौपचारिक भूमिका रहती है l यहाँ छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और मजदूरों का जो सम्बन्ध आपको देखने को मिलेगा वो आपको सुकून पहुचायेगा l पूरे साल भर छात्रवासों में कार्यक्रम होते हैं l शिक्षकगणों के आवास एक साथ और छात्रों से अलग नहीं है -किसी अलग थलग टापू की तरह; बल्कि छात्रावासों के साथ साथ उनके आवास हैं, और शिक्षकों को सुबह-शाम छात्रों से बात करते, उनके साथ खेलते-हँसते-खाते-पीते, साथ अख़बार पढ़ते देखा जा सकता है l ओउम सहना भवतु, सहनौ भुनक्तु की अवधारणा यहाँ पुष्पित पल्लवित होती है l जैसे हम यह कहते हुए गर्व का अनुभव करते हैं ना कि हमारे महान भारत में वे धर्म भी शान से रहते हैं जो धर्म अपने उत्पत्ति के स्थानों से मिट गए, ठीक वैसे ही JNU में वे आवाजें, वे विचार, वे दृष्टिकोण भी स्थान पाते हैं, जो देश में मेनस्ट्रीम में नहीं हैं l हाथ से बने पोस्टर यहाँ सबके मिल जायेंगे, उनके भी जिनके कहीं और मिलने मुश्किल हैं; पर केवल उन्ही के मिलते हैं यहाँ पोस्टर, यह कहना JNU के साथ ज्यादती होगी l हाँ, नज़र जरुर उनपर ठहर जायेगी क्योंकि वे कही और मुश्किल से मिलते हैं l अब टी.आर.पी. के दबाव तले दबे 24 x 7 टी.वी. चैनलों के मासूमों को जल्दी से कुछ नया और अलग चाहिए तो JNU एक मुफीद जगह है l एक विजिट या दो विजिट्स में आप किसी विश्वविद्यालय की आत्मा को नहीं समझ सकते हैं l संभव है, किसी विभाग में उन प्रोफेसरों की संख्या अधिक हो सकती है जो अपने सार्वजानिक अभिव्यक्ति में मार्क्सवादी हों (आज का सच ये भी नहीं है; वहां हर तरह के प्रोफ़ेसर बहुतायत में मिलेंगे अब ), लेकिन मुझे तो अपनी किसी कक्षा या सेमिनार में याद नहीं आता कि किसी ने यह स्थापित करने की कोशिश की हो कि मार्क्सवाद ही अंतिम विचारधारा है या उदारवाद एक अछूत विचारधारा है. हाँ क्रोनिक कैपिटलिज्म की मैंने बार बार आलोचना सुनी है पर इसीतरह लेनिनवाद और माओवाद की भी आलोचना सुनी है l कोई एक विश्वविद्यालय एक विचारधारा का कैसे हो सकता है, क्या यहाँ का हर दो-तीन साल पे बदलता सिलेबस ऐसा है-करीब से देख लीजिये; क्या यहाँ की लाइब्रेरी में मार्क्सवाद की किताबें ही सर्वाधिक हैं-आकर देख लीजिये: काफी दोस्ताना माहौल मिलेगा लाइब्रेरी में भी, भले आप यहाँ के छात्र ना भी हों l
छात्रसंघ चुनावों के जो परिणाम हैं उनसे अगर आप यह निष्कर्ष निकालने की उतावली में हैं कि सम्पूर्ण परिसर लाल है तो तनिक ठहरिये l ये सच है कि यहाँ के छात्रसंघ चुनाव में जो बहसें होती हैं उनमे वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दे छाये होते हैं पर यहाँ के सभी छात्र एक कठिन प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात् आये हुए जागरूक छात्र हैं वे वोट उन्हीं को देते हैं जो साल भर उनकी समस्याएं सुनता है, परिसर में सक्रिय होता है l आप मान लीजिये कि कम से कम इस परिसर में वामपंथी दल अपने सांगठनिक ढांचे और कार्यशैली में दक्षिणपंथी दलों से भारी पड़ जाते हैं l अधिकांश छात्रों से पूछिये कि स्नातक के जो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP या NSUI को वोट देते हैं वे JNU में आकर MA, MPhil-PhD में इन वामपंथी दलों को वोट कैसे दे देते हैं, पहले से तो वो और अधिक परिपक्व ही होते हैं l ऐसे बहुत छात्र मिल जायेंगे जो कि एक चुनाव में ही अलग अलग पदों के लिए अलग अलग विचारधारा वाले दलों को वोट करते हैं l सभी बस, विचारधारा देखकर वोट नहीं करते l जब कभी ABVP, NSUI या किसी दक्षिणपंथी दल का कोई प्रत्याशी सक्रिय होता है वो अलग अलग पदों पर अलग अलग समय में जीतता रहा है l लगभग हर चुनाव में एक करीबी मुकाबला होता जरुर है, एक जैसा या एक पैटर्न का चुनाव नहीं होता यहाँ भी ठीक अपने देश की तरह l मेस में रोजाना आने वाले पम्प्फ्लेट्स देख लीजिये , किसी दल के हों वो एक-दूसरे से कमजोर नहीं लगेंगे l जीतने वाले प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि देख लीजिये वे केवल उन राज्यों से नहीं आते जहाँ वामपंथियों का बोलबाला है या उनकी सरकारे हैं l इन प्रत्याशियों में आपको उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लोग भी प्रमुखता से मिलेंगे l इस कैम्पस में वामपंथी दल सबसे अच्छे दल नहीं हैं बस दक्षिणपंथी दल उनसे अच्छा काम नहीं कर पा रहे l एक महत्वपूर्ण कारण और है वामपंथियों की जीत का, और वो ये है कि उन्हें विमर्शों में ABVP और NSUI की तरह सरकार की करतूतों का उस अनुपात में जवाब नहीं देना पड़ता l परिसर में दक्षिणपंथी दल जो काम करते भी हैं उनपर उनकी सरकारों की कमियां भारी पड़ जाती हैं अक्सर l तो मुकाबला बिलकुल बराबरी का नहीं है l खैर l
निश्चित ही JNU प्रशासन हर बार देशविरोधी कार्यक्रमों या नारों (जो हुई हों, होने का आरोप हो, या जिस तरह से भी जितनी भी हुई हों) यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकता कि इस परिसर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है l JNU प्रशासन की भी जवाबदेही है l विश्वविद्यालय में कोई पैदा नहीं होता, उसी समाज से आते हैं सभी और फिर चले जाते हैं l देश-विदेश के कोने कोने से आने वाले, अलग अलग उम्र के लोग अपनी multiple identities की समस्याओं के साथ आते हैं विश्वविद्यालय में l लचर शिक्षा व्यवस्था, धर्म, जाति, संप्रदाय, नस्ल, लिंग के अनगिन विभाजनों एवं विद्रूप दलगत राजनीति वाले समाज से आने वाले छात्रों के बीच, उचित-उन्नत शिक्षा-शोध, समानता, लोकतंत्र के आदर्शों को साधना यकीनन आसान तो नहीं पर फिर भी जवाबदेही और जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की बनेगी जरुर और शिक्षक और छात्र भी उस जवाबदेही में आयेंगे जरुर l भले ही यह आसान ना हो, विश्वविद्यालय को एक मैकेनिज्म ईजाद करना होगा जिससे परिसर में स्वतंत्रता भी हो और अपेक्षित आदर्शों की भी अनदेखी ना हो l यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने विश्वविद्यालय की स्वायत्तता की अनदेखी करते हुए प्रथम ही पुलिस का हस्तक्षेप करवा दिया l पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना काम करने देना था l गृहमंत्री के इस सम्बन्ध में बयान अजीब और अविश्वसनीय हैं l मीडिया की भी जवाबदेही हो l लोकतंत्र में जब सभी निकायों की भूमिका निर्धारित है तो उनकी जनता के प्रति जिम्मेदारी बनती है l अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर जैसे युक्तियुक्त बंधन छात्रों पर हैं ठीक वैसे ही मीडिया पर भी हैं l वही अनुच्छेद हैं, वही संविधान है l वही संविधान पुलिस के लिए है, वकीलों के लिए है और चीखते चिल्लाते पत्रकारों के लिए भी वही है l
जनता से अपील करना चाहता हूँ :
१. सरकार को आप चुनते हैं, वे आपको नहीं चुनते l आप भी अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते
२. किसी भी तरह से अगर वे आपको अपना वोट बैंक बार बार बना लेंगे तो याद रखिये वे मेनीफेस्टो हर बार इग्नोर करेंगे l आपसे सरकार है, आप सरकार से नहीं है l कानून का पालन करिए पर सरकार के गुलाम मत बनिए, सरकार से सवाल करने का अधिकार, आपने शहीदों की अनगिन कुर्बानियों के बाद कमाया है, इसे यूँ ना गंवाइये l
३. देश के प्रति वफादार रहिये, किसी दल के प्रति नहीं; और राजनीति में किसी व्यक्ति के प्रति तो कभी नहीं l
४. मुद्दे आप खोजिये और बनाइये, विचार करिए उन पर, यह महान अधिकार किसी भी हालत में आप नेताओं और पत्रकारों को मत सुपुर्द करिए l
५. पहले तो वोट देने जाया करिए, और आँख, नाक, कान खुले रखकर सही व्यक्ति को वोट दीजिये l माहौल और भौकाल देखकर वोट करेंगे तो चुनाव लड़ना खर्चीला होगा और आम आदमी कभी चुनाव नहीं लड़ सकेगा l
६. वोट कभी भी किसी भी विचारधारा को देखकर मत दीजिये, व्यक्ति की योग्यता पर दीजिये. विचारधाराएँ इतनी महान होतीं तो हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में ही कोई एक विचारधारा चुन ली होती चीन की तरह l
७. वोट देकर, समर्थन कर सरकार बनाइये, स्थायित्व विकास के लिए यह आवश्यक है, पर एक बार सरकार बन जाने पर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका सरकार पर नज़र रखनी हो जाती है ना कि अंधसमर्थन करना, यह शिद्दत से समझिये l
८. सरकार से आप सवाल नहीं करेंगे तो कौन करेगा? कोई सैलरी वाला सवाल करेगा तो उसकी मजबूरियां भी तो होंगी ही ना...! आपने उन्हें सत्ता दी है, सरकार को ये एहसास दिलाते रहिये l ये ब्रिटिश सरकार नहीं है, ये आपकी अपनी सरकार है l
९. शिक्षा पर काम करिए, राज्य के भरोसे ही मत रहिये, आप स्वयं प्रयास करें, देश के विकास के लिए सरकारें इंतज़ार कर सकती हैं, हम नहीं l ध्यान रहे विकास हमारे लिए लक्ष्य है, दलों के लिए यह झुनझुना या जुमला या नारा पहले है, लक्ष्य बाद में कहीं l
किसी भी सरकार/दलों से अपील करना चाहता हूँ:
१. जिन वादों पर आप सत्ता में आये हैं उन्हें पूरा करिए, अब पुराने दिन गए, लोग पहले से ज्यादा शिक्षित और जागरूक हैं, अचानक ही उखाड़ फेकेंगे l
२. देशहित के कुछ मुद्दों को संकीर्ण दलगत राजनीति का विषय ना बनायें, चेहरे जनता बेनकाब कर देगी l
३. प्रशासन को पारदर्शी बनाइये l दफ्तरों में आग लग जाने के दिन अब लदे l
४. जवाब दीजिये l सवाल का जवाब यूँ ना दीजिये-कि उसने भी तो ऐसा किया था...., सत्ता में हैं आप, जिम्मेदारी आपकी ज्यादा है l
५. योग्य व्यक्तियों को पद दीजिये, जनमत का मजाक उड़ाना अब बंद करें l
६. लोकतंत्र के सभी स्तंभों को सांस लेने दीजिये l देश नहीं बचेगा तो आप भी नहीं बचेंगे l
७. जानता हूँ, चुनाव लड़ना हंसी खेल नहीं, पैसा लगता है l जिनसे लिया है पैसा उन्ही को चुकाने के चक्कर में देशहित से खिलवाड़ करना बंद करिए l देश नहीं होगा तो काला धन उन्हें भी बचा नहीं पायेगा l देश में भूख से मरने वाले अभी भी हैं, बीमार को तो छोड़ ही दीजिये l बैंक वोट नहीं देते, उसका कर्जा माफ़ कर देते हो, किसान तो वोट भी देता है ना...!
८. इतिहास से डरिये, शोध के नए विभाग खोलिए, इसे तोड़िए मरोड़िए मत, इसमें अपना स्थान बनाइए l
८. विश्वविद्यालय में लगने वाले पोस्टर या नारे दरअसल अपने देश के ही किसी कोने में लगने वाले नारे हैं l संवाद करिए, उन समस्याओं को दबाइए नहीं, उनसे भागिए नहीं, उनका रंग भी मत बदलिए, उनका सामना करिए, उनकी परतों को समझिये l उन्हें लोकतान्त्रिक रीति से सुलझाइए l उनपर आगे नहीं बढ़ पा रहे तो कम से कम कुछ ऐसा ना करिए कि पीछे आ जाइये l देश बचेगा तो फिर फिर फिर सत्ता मिलेगी पार्टनर l
परम्परागत मीडिया से अपील करना चाहता हूँ:
१. आप तो पहले यही जानिये कि आपका मुख्य काम क्या है l
२. आपसे पूरी सहानुभूति है कि आप किन हालातों में काम करते हैं, पर फिर भी आपको अपने पेशे की चुनौतियाँ स्वीकार करनी पड़ेंगी l
३. इतना पूछते रहते हैं, थोडा पढ़ते भी रहा करिए l हाँ, पढने का सबसे अच्छा स्रोत आज भी इन्टरनेट नहीं है, किताबें ही है, यह जानिये l
४. आप मत थोपा करिए मुद्दे जनता को l जनता जानती है उसे क्या चाहिए l नए नए मुद्दे थोप देते हैं आप, जनता पुराने मुद्दे पर हिसाब ही नहीं ले पाती l
५. रोज रोज सौ खबर दिखाना जरुरी नहीं है l
६. हर घंटे खबर ब्रेक मत किया करिए, जनता का विश्वास जिस दिन ब्रेक हो जायेगा ना, फिर बोलने को कुछ बचेगा नहीं l
७. मेहनती, स्टूडियो से इतर जो पत्रकार हैं, जमीन पर उन्हें जरा सैलरी टाईम पर और ढंग की दे दिया करिए, उनकी इन्ही हालातों की वज़ह से स्टूडियो पत्रकार को समझ ही नहीं आता, कि उनसे गलतियाँ, कब, कहाँ और कितनी हो रही हैं l
८. लगातार बोलने वाले को माफी भी मांगने की आदत डालनी चाहिए. गलतियाँ सबसे होती है l इससे आपकी एक जिम्मेदार, विश्वसनीय और संवेदनशील छवि बनेगी और ऐसे पत्रकारों की सच में देश को बड़ी जरुरत है l
शिक्षकों से कहना चाहता हूँ:
१. केवल करीकलम के चक्कर मत रहिये l ज़रा अखबार के हर पन्ने को समझने की तमीज दीजिये विद्यार्थी को l
२. विज्ञान, तकनीकी और कला के विभाजन मत पालिए मन में और ना ही उन्हें जमने दीजिये l अगर आप अपने विषय से इतर जानने की कोशिश नहीं कर रहे हैं तो आप अपना, छात्र का, विद्यालय-विश्वविद्यालय का, देश का और उस विषय का भी नुकसान कर रहे हैं l
३. छात्र के प्रति संवेदनशील बनिये l हर कक्षा में चार मेधावी मत पालिए l हर छात्र को उसकी खासियत एहसास करवा दीजिये l
४. एक पक्षीय संवाद ना करिए कक्षा में l सवाल करने के लिए उकसाइए; देश आपका ऋणी रहेगा l
५. राजनीति से ना उदासीन रहिये ना रहने दीजिये l
६. शिक्षक बनने के बाद अगर कुछ और बनने की लालसा के ऊपर आपने विजय पा ली है तो ज़रा कक्षा से इतर जो आपकी जिम्मेदारी है उनसे मुंह ना मोड़िये l आसान शब्दों में लेख लिखकर, बोलकर और अन्य संभावित माध्यमों का प्रयोग कर जनता को जागरूक बनाइये l
७. जटिल से सरल की ज्ञानयात्रा करवाना आपका काम है l जानता हूँ ज्यादातर शिक्षक इसका उल्टा करते हैं l
छात्रों से :
१. किसी रंग में मत ढलिए, हर रंग समझिये l
२. ज्ञान के सभी स्रोत खंगालिए l
३. इंटरनेट की क्षमता और सीमा समझिये l
४. विषय तक सीमित मत रहिये l
५. सबको सुनिए, सबसे सीखिए l
६. Agree to disagree का मूलमंत्र समझ लीजिये l
७. स्वस्थ रहिये l

डॉ. श्रीश

Printfriendly